राजस्थान : ट्रांसफार्मर से ही चुरा कर ले गए 10 लाख का सामान, सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता लिया हिरासत में

By: Ankur Wed, 18 Nov 2020 2:17:23

राजस्थान : ट्रांसफार्मर से ही चुरा कर ले गए 10 लाख का सामान, सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता लिया हिरासत में

आराजक तत्व अपने गलत मंसूबों को पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इसका एक अनोखा नजारा देखने को मिला अलवर के बहरोड़ में जहां चोर 16 ट्रांसफार्मरों के अंदर से 10 लाख रुपए का कॉपर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट सहायक अभियंता धनंजय कुमार ने दर्ज करवाई है। सहायक अभियंता ने बताया कि 16 नवंबर की रात करीब 2:30 बजे भंडार शाखा में ट्रांसफार्मर से सामान चोरी होने की सूचना मिली।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। चोर भंडार शाखा में रखे 6 चालू हालात में ट्रांसफार्मर एवं 10 खराब हालत के ट्रांसफार्मरों के अंदर से कॉपर एवं एल्युमिनियम और करीब 700 लीटर तेल चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें करीब 7 से 8 अज्ञात लोग रात करीब 11 बजे अंदर घुसकर 2 बजे तक लगातार विद्युत ट्रांसफार्मरों को खोलकर उसके अंदर से सामान निकालते रहे।

जिसकी जानकारी रात को तैनात सुरक्षा गार्ड गांव बूढ़वाल निवासी बस्तीराम यादव को होने के बावजूद भी नहीं दी गई। ऐसे में निगम के अधिकारी और पुलिस सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सहायक अभियंता धनंजय ने बताया कि कार्यालय पर रात्रि के समय सुरक्षा करने की जिम्मेदारी अलवर की रिक्सो सिक्योरिटी कंपनी को दी गई है।

जिसके द्वारा दो सुरक्षा गार्ड लगाए हुए हैं। जो एक-एक कर शाम 5 बजे से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक तैनात रहते हैं। थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस ने सहायक अभियंता की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मामले का जल्द खुलासा करने और चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज किए हैं। सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है।

निगम के कर्मचारियों ने बताया कि रात्रि में सुरक्षा गार्ड तैनात था। अज्ञात लोग करीब 3 घंटे तक चोरी करते रहे। इसके बावजूद भी सुरक्षा गार्ड ने चोरों के जाने के बाद सहायक अभियंता को मोबाइल से चोरी होने की जानकारी दी। जिसके चलते निगम के कर्मचारियों में चोरी की घटना से सुरक्षा गार्ड को लेकर संदेह बना हुआ है। उधर सुरक्षा गार्ड ने निगम अधिकारियों को बताया कि 6-7 लोग होने से उसे डर लग रहा था। जिसपर उन्हें देखकर वह छुप गया। जिनके जाने के बाद अधिकारियों को चोरी होने की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़े :

# दहेज़ के लोभ ने बनाया हत्यारा, शादी का एक साल पूरा होने से पहले ही जलाकर पत्नी की हत्या

# प्रयागराज: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, हादसे में तीन लोग जिंदा जले

# राजस्थान : जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह किया दुष्कर्म, दो पर केस दर्ज

# वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्राले की टक्कर में 11 की मौत, 16 जख्मी

# जयपुर : पुलिस कि गिरफ्त में बीच रास्ते पर्स लूटने वाले दो बदमाश, तीसरे की तलाश जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com